सिलीगुड़ी 24 मई (नि.सं.)। कोरोना के कारण लोगों को मास्क पहनने को कहा जा रहा है। वहीं, देखा जा रहा है कि कई लोग अभी भी घर से बिना मास्क के ही बाहर निकल रहे है। इस स्थिति में सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा के आवन ठाकुर सरनी के निवासियों ने एक अनोखी पहल की है।
इलाकावासियों ने बताया है कि बिना मास्क के अगर कोई भी घर से बाहर आते है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज की जायेगी। रविवार को देशबंधु स्पोर्टिंग क्लब के सामने इलाकावासियों ने कोरोना संबंधित जागरूकता पोस्टर बांटे।
इस दौरान जो लोग बिना मास्क के बाहर निकले थे उन्हें निःशुल्क मास्क भी दिये गये। इलाके के निवासी व दार्जिलिंग जिला लीगल एंड फोरम के सदस्य अमित सरकार ने कहा कि इलाके में अगर कोई भी लोग बिना मास्क के दिखे तो उनका नाम जिला प्रशासन के पास भेजा जायेगा और उनके खिलाफ लीगल एंड फोरम के तहत मामला दर्ज भी किया जायेगा।