सिलीगुड़ी, 3 फरवरी (नि.सं.)। करोड़ों रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद करने के बाद एनजेपी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जियों की आड़ मेें एक पिकअप वैन में गांजा की तस्करी की जा रही है। इसी के मद्देनजर एनजेपी थाने के ओसी समीर तमांग के निर्देश पर एएसआई खगेन बर्मन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने पहले से फूलबाड़ी के आमाईदिघी में मौजूद थी। इसके बाद वाहन जब वहां पहुंची तो पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। बाद में वाहन को थाने लाकर तलाशी ली गई तो वाहन से 150 किलो गांजा बरामद हुआ।
सब्जियों की आड़ में गांजा ले जाया जा रहा था। जिसके बाद घटना में वाहन के चालक सइदुल मियां और गांजा व्यवसायी मजीबुल हक व अशोक बर्मन को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी कूचबिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद गांजे की बाजार कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। गांजा कूचबिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा था। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।