सिलीगुड़ी,14 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना आवश्यक है। घर से बाहर निकलने पर लोगों को अपना नाक व मुंह को मास्क से ढ़कना जरूरी है। इस संबंध में जागरूकता प्रचार करने के बावजूद कई जगहों पर लोगों को बिना मास्क के सड़कों पर घूमते देखे जा रहा है।
इस लिये बिना मस्क के अगर कोई बाजार में दिखता है तो जुर्माना लगाया जाएगा। आज कोविड टास्क फोर्स ने सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में विभिन्न बाजार कमिटियों के साथ एक बैठक की।
बैठक के दौरान व्यवसायी समिति के सदस्यों को सूचित किया गया कि बाजारों में अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान व्यवसायी और खरीदार यदि बिना मास्क के देखे गये या यदि मास्क से नाक व मुंह ढके न हुए तो जुर्माना लगाया जायेगा। अगर जरूरत पड़ी तो लोगों को गिरफ्तार भी की जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि व्यवसायियों का रैपिड टेस्ट भी किया जायेगा।इसके बाद आज विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों ने एक पत्रकार सम्मेलन कर कहा गया है कि प्रशासनिक सिद्धांतों के अनुसार अभियान चलाया जायेगा। साथ ही व्यवसायी समिति की ओर से माइकिंग कर सभी को जागरूक भी किया जाएगा।