प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन आत्मनिर्भर पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से चर्चा की है। अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का इस्तेमाल कैसे होगा इसकी डीटेल्स शेयर की।
वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को बड़ी राहत भी दी है। आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है। मालूम हो कि हर साल बिते वित्त वर्ष के लिए आयकर रिटर्न 31 जुलाई 2020 तक भरा जाता था।