सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)।माध्यमिक परीक्षा में फल-सब्जी विक्रेता का बेटा ने अच्छा प्रदर्शन कर परिवार के साथ-साथ शहर का नाम रोशन किया है। सिलीगुड़ी के बर्दकांत विद्यापीठ के छात्र विप्र दास को 674 अंक मिले हैं।
विप्र दास सिलीगुड़ी के शांतिनगर की रहने वाली हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा हैं। विप्र हमेशा स्कूल में क्लास में प्रथम आता था। इस बार माध्यमिक में उसने 674 अंक प्राप्त किए हैं। वह भविष्य में विज्ञान लेकर पढ़ाई करना चाहता है। उसके पिता बैद्यनाथ दास और मां शिल्पी दास रथखोला बाजार में सब्जी बेचते हैं। वह सब्जी बेचकर अपने बेटे की पढ़ाई और परिवार का भरण-पोषण करते है। हालांकि, वे अपने बेटे की सफलता से खुश हैं, लेकिन उन्हें इस बात की चिंता सजा रहा है कि भविष्य में अपने बेटे को कैसे पढ़ाएंगे।
विप्र के पिता ने कहा कि मुझे उम्मीद था कि माध्यमिक परीक्षा में विप्र का रिजल्ट अच्छा आएगा। इससे पहले भी उनके बेटे की पढ़ाई में मदद के लिए स्कूल के शिक्षकों ने हमेशा हाथ बढ़ाया है। लेकिन अब केवल एक ही चिंता है कि भविष्य में बेटे की शिक्षा के लिए बहुत सारे रूपये का जरूर है। मैं सोच रहा हूं कि उस पैसे को कैसे इकट्ठा करूंगा। अगर सरकार इस स्थिति में हमारी मदद करती है तो वे आभारी रहेंगे।