अब सचिन की दहाड़ हुई शांत…नहीं रहा बंगाल सफारी पार्क का सचिन

सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं )। सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क से एक बड़ी खबर निकल कर के सामने आ रही है।इस खबर में कहा जा रहा है कि पांच तेेंदुए में से सचिन नामक एक तेंदुए की शनिवार को हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी है।


बताया गया है कि बंगाल सफारी पार्क में विभिन्न प्रजातियों के कुल पांच तेंदुए हैं। फिलहाल, अभी सफारी पार्क में सौरभ,शीतल, सिंबा व काजल है। बंगाल सफारी पार्क के डीएफओ बादल देवनाथ ने बताया कि पिछले सात दिनों से सचिन की तबीयत ठीक नहीं था।साथ ही वह खाना-पीना भी कम कर दिया था।उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे चिकित्स्कों के देख रेख में रखा गया था।

शनिवार को आखिरकार सौरभ,शीतल, सिंबा व काजल का साथ छोड़ सचिन इस दुनिया से चल गया। सचिन की मौत प्राथमिक तोड़ पर हार्ड अटेक से हुई है,लेकिन फिर भी उसकी मौत के असली वजह को जानने के लिए उनके शरीर के कुछ नमूने को जांच के लिये कोलकाता भेजा गया है। वहीं, सचिन की मौत से बंगाल सफारी पार्क में शोक का माहौल देखा जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि खयेरबाड़ी ब्याघ्र पुनर्वासन केंद्र से सचिन को लाया गया था। लेकिन 1 जनवरी 2019 में यानी नए साल के पहले दिन नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क बंगाल सफारी से सचिन फरार हो गया था।

गौरतलब है कि पहली बार शीला ने बंगाल सफारी पार्क में ही 11 मई 2018 को तीन शावकों को जन्म दिया था तीनों शावक का नाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीका, रीका व इक्का रखा था, लेकिन जन्म लेने के साढ़े पांच महीने के अंदर ही 30 अक्टूबर 2018 को बंगाल सफारी पार्क में इक्का की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *