सिलीगुड़ी,16 अक्टूबर(नि.सं.)। स्वच्छता दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव आज झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे है। मेयर ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के स्वास्थ्य केंद्र के काम का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने इलाके के निवासियों को मच्छरदानी भी बांटी।
इसके अलावा स्वच्छता दिवस पर मेयर स्वास्थ्य केंद्र के परिसर की सफाई करते दिखे। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर झाड़ू लगाकर आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। मेयर गौतम देव ने कहा कि स्वच्छता दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न जगहों में सफाई की पहल की गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू से लड़ने के लिए लगातार काम जारी रहेगा।