फूलबाड़ी,3 अगस्त (नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत भालोबासा मोड़ से भोलामोड़ जाने के रास्ते जमुरीभिटा इलाके में करीब 300 मीटर सड़क काफी जर्जर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। अब बरसात का सीजन होने के कारण इन गड्ढों में पानी भरने से यह सड़क अस्थायी तालाब में तब्दील हो गई। सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों से लेकर राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब हालत के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बताया गया है कि कुछ महीने पहले जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की जानकारी इलाके के जन प्रतिनिधि, पंचायत प्रधान को देने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी दिनों से खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं और गड्ढे में पानी जमा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। उन्हें इस सड़क से यातायात करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। बच्चों को स्कूल ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क सुधार की मांग को लेकर हमने पहले भी सड़क जाम किया था, लेकिन हमें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। हम चाहते हैं कि इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए।
वहीं, इस विषय पर इलाके के पंचायत सदस्य दयाल राय से पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि सड़क की हालत काफी खराब है। जिससे कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने अपनी पहल पर गाड़ी से मिट्टी सड़क पर गिराया था। मैंने सड़क की मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित कर दिया है।