राजगंज,28 नवंबर (नि.सं.)। एक बाइक और वाहन की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। यह घटना बुधवार रात को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के दासदरगा में घटी है।
बताया गया है कि एक बाइक जलपाईगुड़ी की ओर से आते समय दसदरगा इलाके में क्रॉसिंग पार करते वक्त विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टक्करा गई। इस टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में उसे बरामद कर बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।