चोपड़ा, 26 अप्रैल (नि.सं.)। एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक सरकारी बस के पीछे टक्कर मार दी। इस घटना मेें पिकअप वैन का चालक घायल हो गया। बताया गया है कि है कि आज दोपहर को एक सरकारी बस यांत्रिक समस्या के कारण कालागछ बस स्टैंड संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी थी।
तभी सिलीगुड़ी की ओर आ रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बस पीछे टक्कर मार दी। जिसके चलते पिकअप वैन का चालक घायल हो गया।दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही चोपड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।