सिलीगुड़ी, 8 मार्च (नि.सं.)। फांसीदेवा में परीक्षा केंद्र जाते समय दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन माध्यमिक छात्र घायल हो गए। इनमें फांसीदेवा उच्चतर विद्यालय का छात्र मोहम्मद राहित गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना के बाद उसे बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अस्पताल से ही परीक्षा दे रहा है। मोहम्मद राहित का दोस्त पूर्ण राय ने कहा कि घर से फांसीदेवा के नजरूल शतवार्षिक विद्यालय जाते वक्त यह घटना घटी।
वहीं, अन्य दो घायल परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बताया गया है कि वे लोग फांसीदेवा ज्योतिनगर आवासिक बालिका विद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे।

