फूलबाड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी के सुजन बोस काम से घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को करीब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन रूपए के अभाव में परिवार वाले उनका इलाज नहीं करा पा रहे हैं। अब तक उनका इलाज में करीब चार लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। इलाज के लिए और भी रूपए की जरूरत है। फिलहाल रूपए के अभाव में इलाज लगभग बंद है। इस लिए उनकी पत्नी सुप्रिया बोस ने मदद की गुहार लगाई है। बताया गया है कि सुजन बोस फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला इलाके के निवासी है।
पत्नी-बच्चे और मां के साथ उनका छोटा सा परिवार है। सुजन बोस सिलीगुड़ी में एक किराने की दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। लगभग दस दिन पहले वह साइकिल से काम से घर जाते समय सिलीगुड़ी संलग्न उत्तरकन्या इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गये। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
कई जगह से उधार लेकर चार लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। उनकी पत्नी सुप्रिया बोस ने कहा कि उन्हें ठीक होने के लिए अभी भी काफी रूपए की जरूरत है। ऐसे में उसकी पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई। यदि कोई भी व्यक्ति उनकी मदद करना चाहता है तो वह 76028 95462 नंबर पर संपर्क करें।