सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे दार्जिलिंग के नये एसडीआईसीओ और उनका परिवार

सिलीगुड़ी, 7 मई (नि.सं.)। सड़क दुर्घटना में दार्जिलिंग जिला के नए एसडीआईसीओ अयन कुमार विश्वास के परिवार की जान बाल-बाल बच गई है। बताया जा रहा है कि दार्जिलिंग से एनजेपी लौटते वक्त उनकी गाड़ी सालबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई।


दुर्घटना में एसडीआईसीओ अयन कुमार विश्वास को गंभीर चोटें आई है, जबकि बांकियों को मामूली चोटे आई है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के रहने वाले आयन कुमार विश्वास 3 तारीख को अपने पूरे परिवार के साथ पहाड़ पर आए हुए थे।

शुक्रवार को उन्होंने दार्जिलिंग में नए एसडीआईसीओ का पदभार संभाला। पदभार संभालने के बाद आज अयन कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी लौट रहे थे। जहां से उन्हें कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ना था।


बताया जा रहा है कि आज दार्जिलिंग से एक भाड़े के वाहन से लौटने के क्रम में सालबाड़ी में दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के समय वाहन में अयन कुमार विश्वास, उनकी पत्नी, मां, बहन और जीजा मौजुद थे। इस दुर्घटना में अयन विश्वास को गंभीर चोट आई है जबकि उनकी पत्नी का सिर फट गया है।

इधर, घटना की खबर मिलते ही प्रधान नगर थाना और सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल अनय विश्वास और उनकी पत्नी को प्राथमिक चिकित्सा के लिए भेजा। वहीं, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।

घटना के संबंध में अयन कुमार विश्वास के जीजा ने बताया कि यह दुर्घटना कैसे घटी उन लोगों को कुछ पता ही नहीं चला। वह लोग तो अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए एनजेपी जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *