कूचबिहार, 18 फरवरी (नि.सं.)। माथाभांगा के शिवबाड़ी इलाके में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। सूत्रों के अनुसार आज सिलीगुड़ी से एक बस कूचबिहार की ओर आ रही थी। तभी शिवबाड़ी इलाके में बस ने सड़क पार कर रहे उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
इसके बाद गुस्साये लोगों ने बस में तोड़-फोड़ की। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घटना की जांच में जुट गयी है।