सड़क हादसे में कमी लाने के लिए ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान फिर से होगा शुरू : गौरव शर्मा

सिलीगुड़ी, 01 दिसंबर (नि.सं.)। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान शुरू करने वाली है। आज यह जानकारी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने दी। मिली जानकारी के अनुसार एनजेपी ट्रैफिक गार्ड की तरफ से सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए घोगोमाली हाई स्कूल आयोजित एक कार्यकम में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने पहुंचे थे। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक नियम का पालन कर हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की जागरूकता लाने के लिए कई लोगों में हेलमेट वितरित किए।


वहीं, उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी सौंपे। इधर, जलेश्वरी इलाके में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन भी किया। जलेश्वरी में हुए दर्दनाक दुर्घटना के बाद पुलिस प्रशासन की अपील पर जलेश्वरी बाजार व्यवसायी समिति ने सड़क पर से दुकान को हटा दिया है। जिसे देख पुलिस कमिश्नर खूब प्रभावित हुए और समिति के लोगों को धन्यवाद भी दिया।

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने भीआईपी मोड़ में ट्रैफिक पॉइंट का भी उद्घाटन किया। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि रात के समय फिर से ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना उसका कर्तव्य है। जिस वजह से अधिकांश हादसा शराब के नशे में होता है। जिस वजह से उसकी टीम जल्द ही बार मालिकों के साथ बैठक करेंगे। वहीं , उन्होंने कहा कि कैनाल मोड़ , सालुगाड़ा सहित कई और इलाके में ट्रैफिक पॉइंट खोले जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *