राजगंज,24 दिसंबर(नि.सं.)। काम से घर लौटते समय फाटापुकुर के आश्रम पाड़ा के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल युवक अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ से जूझ रहा है। फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं, इकलौते बेटे को बचाने के लिए परिवार वाले लोगों से मदद की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि इस महीने की 16 दिसंबर को काम से घर जाते समय फाटापुकुर आश्रमपाड़ा के दो युवक ऋषिकेश बर्मन और मृण्मय बर्मन की फूलबाड़ी के राधारबाड़ी इलाके में बाइक दुर्घटना में मौत हो गई थी।उनके साथ एक ही बाइक पर लक्ष्मण बर्मन भी था। जिसका इलाज फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गरीब परिवार अपने इकलौते बेटे को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। उसके इलाज पर अब तक 6 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। अपने बेटे को स्वस्थ करने के लिए उन्हें बहुत सारे रूपए की जरूरत है। लक्ष्मण के पिता विराम बर्मन एक चाय बागान में काम करते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे की जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई। विराम बर्मन ने कहा कि बेटा दो साल से एक कंपनी में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले तीन दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में तीनों हादसे का शिकार हो गए। बेटे के दो दोस्तों की मौत हो हो गई। लक्ष्मण किसी तरह बच गया। वह फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। इलाज के लिए अभी भी काफी रूपए की जरूरत है। ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर कोई संस्था या संगठन या सरकारी मदद मिले तो वह अपने बेटे का इलाज करा सकते है।