राजगंज, 28 मई (नि.सं.)। सड़क की बेहाल दशा के कारण राजगंज के गुवाबाड़ी व उसके आस-पास के कई गांव के निवासी समस्या में है। सूत्रों के अनुसार राजगंज ब्लाॅक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के गुवाबाड़ी, गधेयागछ, भंडारीगछ और सुरूबाड़ी गांव की सड़कें कच्ची हैं।
सड़क की बेहाल दशा के कारण गर्मी के मौसम में निवासियों को धूल और बारिश के मौसम में कीचड़ में सराबोर होना पड़ता है।निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को कई बाद इसकी जानकारी दी गयी है। लेकिन इसके बावजूद भी कोई फायदा नहीं हुआ। बेहाल सड़क के कारण गांव के किसानों को अपने फसलों को बाजार में ले जाते वक्त काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैै।
स्थानीय निवासी अब्बास मोहम्मद ने कहा कि 2017 में तत्कालीन सांसद विजय चंद्र बर्मन ने बांधुनगर इलाके के ईदगाह से गुयाबाड़ी गांव तक चार किलोमीटर की पक्की सड़क के निर्माण की घोषणा की थी।बाद में जिला परिषद की देखरेख में सांसद तहबील के रूपये से पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन किसी कारणवश सिर्फ ढाई किलोमिटर सड़क निर्माण करने के सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया है। क्यों सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ उस पर इलाका वासी सवाल उठा रहे है।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला परिषद के को-मेंटर अहिदर रहमान ने कहा कि सांसद निधि से केवल 2 किमी 300 मीटर सड़क आवंटित की गई थी। उसी के अनुसार काम किया गया है। हालांकि, साढ़े 8 किलोमीटर सड़क को पक्की करने के लिये कृषिज विपणन विभाग में जरूरी कागजात जमा की गयी है। उम्मीद है कि जल्द ही सड़कों को पक्का कर दिया जाएगा।