राजगंज,2 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज ग्रामीण अस्पताल जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी है। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है। अंत में ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।
आज सुबह से स्थानीय लोग पानीकौरी अंचल के राजगंज ग्रामीण अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, हातिमोड़ से आमबाड़ी राज्य राजमार्ग पर हरिहर स्कूल मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
अवरोधकारियों ने कहा कि राजगंज ग्रामीण अस्पताल तक जाने वाली सड़क कई वर्षों से खराब है। जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जानमाल की हानि की घटनाएं भी घटी हैं। इसके अलावा सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर हम कई बार प्रशासन से संपर्क कर चुके है। लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है, कोई समाधान नहीं निकला है। इसलिए आज हम सड़क जाम में शामिल हुए हैं। हम इस सड़क की अविलंब मरम्मत की मांग करते हैं।
वहीं, घटना की खबर पाकर जब आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस को घेरकर जमकर प्रदर्शन किया। बाद में राजगंज बीडीओ ऑफिसर के इंजीनियर के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।