राजगंज, 30 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दसदरगा में चावल की बोरियों से लदी एक लॉरी सड़क किनारे जलाशय में पलट गई। यह घटना सोमवार देर रात राजगंज विधानसभा के बेलाकोवा अंचल के दसदरगा इलाके में घटी है। इस घटना में लॉरी का चालक व सहायक चालक घायल हो गये है।
बताया गया है कि स्थानीय लोग देर रात आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि चावल की बोरियों से लदी एक लॉरी जलाशय में पलट गई है। इसके बाद घायल लॉरी चालक और सह चालक को बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस हादसे की असली वजह स्थानीय लोग समझ रहे हैं।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दुर्घटना नींद की वजह से नियंत्रण खो देने के कारण हुई होगी। दूसरी ओर, इसकी जानकारी मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लॉरी को बरामद किया। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।