सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़क पर धान के पौधे रोपकर व एशियन हाईवे पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज संलग्न कावाखाली से दुर्गा मंदिर तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क लंबे समय से बेहाल दशा में पड़ी है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस सड़क की मरम्मत का काम 2018 में शुरू हुआ था,लेकिन बाद में काम बंद दिया गया। प्रशासन के सभी स्तरों से संपर्क करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। जर्जर व टूटे हुए सड़क पर जलजमाव होने से निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा।
आज आक्रोशित निवासियों ने सड़क पर धान के पौधे रोपकर और कावाखाली में एशियन हाईवे पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब 30 मिनट तक विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देने के बाद पथावरोध हटाया गया।