राजगंज, 3 नवंबर (नि.सं.)। सड़क मरम्मत सहित कई मांगों के समर्थन में बेलाकोवा के सरदारपाड़ा के निवासियों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं मांगें पूरी नहीं होने पर स्थानीय लोगो ने वोट बहिष्कार की चेतावनी भी दी। निवासियों ने राजगंज विधानसभा के बेलाकोवा-रंगधामाली राजकीय सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरदारपाड़ा से मंथनीबाड़ी तक का रास्ता काफी समय से बदहाल है। जिसके चलते मरीजों को अस्पताल जाने में परेशानी होती है। इसके अलावा छोटे बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत होती है। साथ ही इस गांव में पीने के पानी की भी समस्या है। इतना ही नहीं गांव में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन और बेलाकोवा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, बाद में विधायक के आश्वासन स्थानीय लोगों ने पथावरोध हटाया। इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा मैंने आकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। मैंने उन्हें अपनी मांगों के बारे में लिखित रूप से सूचित करने के लिए कहा है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।