सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत स्टेट गेस्ट हाउस के पास से गुजरने वाली सड़क के बदहाल अवस्था को ले आज स्थानीय लोगों एवं व्यवसायियों ने सड़क पर बांस का बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया।
इसके साथ ही लोगों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर आने वाला विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि स्टेट गेस्ट हाउस के पास से गुजरने वाला सड़क का हाल कई महीनों से बदहाल है। सड़क से गुजरने वालों लोगों को वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं, सड़क से वाहन के जाने पर उठने वाले धुंओं से स्थानीय दुकानदारों को काफी दिक्क्त हो रही है।
इसी सब दिक्क्तों की वजह से आज स्थानीय लोग एवं व्यवसायियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा वे वोट नहीं देंगे। वहीं, स्थानीय लोगों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही प्रधाननगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।