सिलीगुड़ी, 1 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके में छिनतई की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही छिनतई से आम लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। ताजा मामला एक बार फिर भक्ति नगर थाना अंतर्गत हैदरपाड़ा के हिमाचल सारणी इलाके से सामने आयी है।
बताया जा रहा है कि जहां सोमवार को दिन दहाड़े सड़क पर चलती हुई एक महिला के हाथ से दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गया। हालांकि, घटना के बाद महिला ने भक्ति नगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
जिसके बाद जांच में जुटी भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम सुब्रत दत्त और जीवन राय है। पुलिस छिनतई की घटना में व्यवहार किये जाने वाले बाइक को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।