राजगंज, 29 सितंबर (नि.सं.)। सड़क पर बने गड्ढे बारिश के मौसम में जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण गड्ढे हो गए हैं। बारिश में ये गड्ढे और चौड़े होते जा रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों की बारिश के कारण सड़क अस्थायी तालाब तब्दील हो गयी है। दरअसल राजगंज के आमबाड़ी-हातिमोड़ राज्य राजमार्ग पर आमबाड़ी-बटतला संलग्न इलाके में सैकड़ों मीटर सड़क खराब स्थिति में है। जिससे राहगीरों से लेकर स्थानीय निवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अलावा आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इस संबंध में टोटो चालकों व स्थानीय लोगों ने बताया किकरीब छह महीने से सड़क खराब है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। उस गड्ढे में पानी जमा होकर तालाब में तब्दील हो गया। इस सड़क से कई छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।बच्चों को स्कूल ले जाने में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी स्थानीय पंचायत और प्रधान को दी गयी है। हम चाहते हैं कि इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए।
वहीं,बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद ने फोन पर बताया कि सड़क मरम्मत और सड़क चौड़ीकरण का पहला चरण साहुडांगी से आमबाड़ी तक शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे चरण का काम शुरू कर बाकी सड़क की मरम्मत करायी जायेगी।