सड़क पर नकली सोने रखकर ठगी करने वाला युवक रंगे हाथ धराया, पुलिस के हवाले

सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं.)। सड़क पर पड़ा मिला सोना। सोना मिलने के बाद खुश हो जायेगे। लेकिन थोड़ी देर बाद आप के साथ जो होगा उससे आप शदमें चले जायेगे और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि मैंने यह क्या कर दिया। सिलीगुड़ी शहर में बीच-बीच ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर सोना पड़ा था और आपने उसे उठा लिया।


तभी एक रिक्शा चालक मौके पर आयेगा और वह आपसे कहेगा कि यह सोना आप ले लो, मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा। बस मुझे बदले में कुछ पैसे दो। आपको लगेगा कि आपको लाखों रूपये सोना मिला है। इस लिये आप रिक्शावाला 20-30 हजार रुपये दे देंगे। जिससे सोना समझ कर आप घर ले जायेगे बाद में आप को पता चलेगा कि यह असली सोना नहीं है।नकली सोना जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल हम ऐसे इस लिये कह रहे है कि आज शाम बर्दवान रोड पर ऐसे ही एक घटना सामने आयी है। आज स्थानीय लोागें ने एक ठग को रंगे हाथ पकड़ा है। युवक को बांधकर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही खालपाड़ा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।


बताया गया है कि कुछ दिन पहले युवक और कुछ अन्य लोगों ने एक दंपत्ति को इसी तरह से फंसाकर उनसे 30 हजार रुपये ऐंठे थे। बाद में दंपत्ति को पता चला कि उन्हें जो सोना मिला है वह नकली सोना है। आशंका जताई जा रही है कि शहर में इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *