सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। गुरुवार की रात भर हुई बारिश के कारण बारीभाषा वीआईपी रोड जलमग्न हो गया।वीआईपी रोड की स्थिति को देख यह समझ पाना काफी मुश्किल है कि हम सड़क पर चल रहे हैं या तालाब में जा रहे हैं। वाहन चालकों से लेकर आम लोग तक परेशानी से गुजर रहे हैं। यह परिस्थिति देखते हुए सब के मन में अब सवाल यह है कि सड़क का सुधार कब होगा।
बताया गया है कि जाबराभिटा अंडरपास से भावेश मोड़ तक वीआईपी रोड काफी समय से खराब हालत में है। हालांकि बीच में सड़क की मरम्मत भी हो चुकी है, लेकिन सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे यहां छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और कल की भारी बारिश के कारण उक्त सड़क लगभग पानी में डूब गयी थी। इससे विद्यार्थियों और आम लोगों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ रहा।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसजेडीए चेयरमैन से लेकर स्थानीय प्रतिनिधि कई बार सड़क का दौरा कर चुके हैं। सड़क की मरम्मत का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। दूसरी ओर, एनजेपी स्टेशन में प्रवेश करने वाले ट्रक स्टैंड की सड़क भी पानी में डूबी हुई है। इससे आम लोगों और पर्यटकों को परेशानी हो रही है।