सड़क व जल निकासी की समस्या को लेकर मध्य शांतिनगर इलाके के निवासियों ने किया सड़क जाम

सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर (नि.सं.)। सड़क व जल निकासी की समस्या को लेकर डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत मध्य शांतिनगर इलाके के निवासी सड़क जाम में शामिल हुए है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के दिनों में नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है।


इसके बावजूद भी नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। इस मामले की जानकारी पंचायत प्रधान को देने के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इसी बीच नालों में गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। साथ ही इलाके के लोग विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इस लिये आज इलाकावासी सड़क जाम में शामिल हुए है। दूसरी ओर,घटना की जानकारी मिलते ही आसीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।

इस संबंध में स्थानीय पंचायत रंजीत राय ने कहा कि तृणमूल पंचायत प्रधान और एसजेडीए चाहे तो यहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था कर सकते हैं। नाले की सफाई को लेकर बार-बार शिकायत की गई है।निवासियों को कोई सेवा नहीं दी जा रही है।


वहीं, प्रधान सुधा सिंह चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 100 दिन का काम बंद कर दिया है। पता नहीं केंद्र सरकार 100 दिन के काम की सफाई को लेकर क्या करेगी। लेकिन पर्यावरण प्रदूषण और गंदे कचरे के लिए लोग जिम्मेदार हैं।स्वच्छता को लेकर कई बार जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *