सिलीगुड़ी, 17 फरवरी (नि.सं.)। मार्च महीने में शादी होने वाला था। जिसकी घर में तैयारी चल रही थी। इस बीच खुशियां मातम में बदल गई हैं। क्योंकि जिस युवक का शादी होना था। उसने अपने घर में फंदे से लटकर आत्माहत्या कर ली। मृतक का नाम ब्रिज कुमार पासवान है। वह एक नंबर वार्ड डीजल कॉलोनी का निवासी था। मृतक सिविक वॉलेंटियर रूप में कार्यरत था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ब्रिज अपने भैया के क्वाटर में शुक्रवार दोपहर को खाना खाकर सोने गया था। जब शाम के समय उसके भैया ने दरवाजा खोलने के लिए ब्रिज को आवाज दी तो उसका कोई जवाब नहीं मिला।इसके बाद उसके भैया ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसा तो देखा ब्रिज फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद आनन-फानन में ब्रिज को उसके परिवार वालों ने प्रधाननगर थाना अंतर्गत एक गैर सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिवार वालों ने उसके शव को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए।
बताया जा रहा है कि 11 मार्च को युवक की शादी होने वाली थी। जिसको लेकर घर में शादी की तैयारीयां शुरू हो गई थी। ब्रिज के यू अचानक आत्महत्या जैसे कदम उठाने से परिवार वाले भी सदमे में आ गए है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
