सिलीगुड़ी, 20 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी- 1 नंबर अंचल इलाके के भोलामोड़-जामुरीविटा इलाके में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गुरुवार को स्थानीय निवासियों ने सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर सड़क पर बांस फेंकर काफी देर तक सड़क जाम रखा।
आरोप है कि भोला मोड़ से भालोबासा मोड़ तक सड़क लंबे समय से खराब पड़ी है। सड़क पर चलने वाले आम लोगों को आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। मानसून के मौसम में जब गड्ढे पानी से भर जाते हैं। जिससे रात के अंधेरे में चलना लगभग असंभव हो जाता है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कभी टोटो तो कभी बाइक पलट रही है। वहीं, सड़क का पानी घर में घुस रहा है। मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को दी गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसलिए स्थानीय निवासियों ने काफी देर तक सड़क जाम कर सड़क मरम्मत की मांग की, हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क को जाम मुक्त करा लिया गया।
स्थानीय पंचायत सदस्य दयाल राय ने कहा कि इस मामले को कई बार बोर्ड बैठक में उठाया है। मने मौखिक और लिखित शिकायत भी दी है, लेकिन प्रधान द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है।
वहीं, फुलबाड़ी-1 नंबर अंचल प्रधान सुनीता राय ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मुझे लिखित शिकायत किया है। मामले के निरीक्षण में जाउंगी। वहीं, उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी पंचायत सदस्य को भी देनी चाहिए थी। फिर भी पंचायत सदस्य से बात करके काम किया जाएगा।