सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। स्थायीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है। सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहरवासी समस्या में पड़ गये है। वहीं, शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया है।
इस बार वामपंथी नेताओं ने शहर को कचरा मुक्त करने के लिये सड़कों पर उतरे है।आज प्रशासक मंडली के सदस्य शरदेंदु चक्रवर्ती को झाड़ू, कुदाल और फावड़ा लेकर सड़कों पर कचरा साफ करते देखा गया।वहीं, 26 नंबर वार्ड को-ऑडिनेटर दीपायन राय को भी सड़कों पर कचरा साफ करते देखा गया।