सिलीगुड़ी,13 फरवरी (नि.सं.)। सफाई कर्मचारियों ने 17 फरवरी से नगर निगम इलाके में सफाई काम बंद रखेंगे। ज्ञात है कि सफाई कर्मचारियोें को स्थायी नौकरी, उनकी मृत्यु के बाद उनके बच्चों के लिए स्थायी नौकरी, वेतन वृद्धि समेत कई मांगों के समर्थन में उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति ने कई दिनों से आंदोलन कर रहे है। इसके बाद भी नगर निगम उन्हें कोई महत्व नहीं दे रही है।
इसलिए इस बार वे लोग सफाई का काम बंद कर देंगे।समिति के अध्यक्ष किरण राउथ ने कहा कि सफाई कर्मचारी बुधवार सुबह बाघाजतिन पार्क से एक धिक्कार रैली निकाली जायेगी। इसके बाद सफाई काम को बंद कर दिया जायेगा।
सिलीगुड़ी के अलावा वे लोग अन्य जिलों से भी सफाई काम को बंद करने की अपील करेंगे।उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेंगा।