सफाई कर्मियों की हड़ताल, सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे व्यवसायी

सिलीगुड़ी, 18 फरवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़़ी के सफाई कर्मचारी सफाई कार्य को बंद कर दिया है। ज्ञात हो कि उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति ने कई मांगों के समर्थन में लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।इसके चलते शहरवासी समस्या में पड़ गये है।


सेठ श्रीलाल मार्केट को साफ रखने के लिए सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्य झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे है।सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से खोकन भट्टाचार्य ने व्यवसायियों से अनुरोध किया कि जब तक सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटते तब तक वे लोग सड़क पर कचरा न फेंक कर एक पैकेट में कचरा रखें।


इसके अलावा व्यवसायियों से भी अपील की गई कि वे अपनी दुकान के सामने सड़क को साफ रखें।सेठ श्रीलाल मार्केट टेलरिंग ओनर्स एसोसिएशन की ओर से सागर कबीर ने कहा कि सफाईकर्मी आंदोलन कर सकते हैं।लेकिन आंदोलन को आंदोलन की तरह करें। बाहर से गंदगी लाकर सड़कों पर फेंककर शहर को प्रदूषित न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *