सिलीगुड़ी, 18 जनवरी (नि.सं.)।नगर निगम के पीडब्ल्यूडी के सफाईकर्मियों को कोविड काल का भुगतान नहीं किया जा रहा है।इसी आरोप को लेकर आज सफाईकर्मियों ने नगर निगम के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
आरोप है कि कोरोना के दौरान उन्हें तीन महीने के लिए प्रति दिन 100 रुपये का भुगतान करनी की बात थी। हालांकि, उन्हें आज भी उक्त रूपये नहीं दिए गए।उन्हें 2020 में 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि का भी वादा किया गया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इन सभी आरोपों को लेकर वे लोग विरोध किया है।
इसके बाद नगर निगम की ओर से बताया गया कि उन्हें अगले तीन दिनों के अंदर कोरोना काल के रूपये दिये जायेगेे।इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर कमिटी कांग्रेस के सदस्य सौमेन दास नाथ ने कहा कि उन्होंने 25 जनवरी तक का समय दिया है अगर इसके अंदर सफाईकर्मियों को भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।