राजगंज,7 सितंबर (नि.सं.)।“सेफ ड्राइव सेव लाइफ” कार्यक्रम के माध्यम से आमबाड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह सड़क सप्ताह 1 सितंबर से 7सितंबर तक मनाया गया।
आज कार्यक्रम के अंतिम दिन न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत ट्रैफिक गार्ड और आमबाड़ी चौकी की पुलिस के सहयोग से आमबाड़ी पोस्ट ऑफिस मोड़ पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज बाइक चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया गया।
वहीं, न्यू जलपाईगुड़ी थाना के ट्रैफिक गार्ड के आईसी शांता शील, आमबाड़ी चौकी के ओसी सजल राय समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने बिना हेलमेट बाइक चालकों को हेलमेट व गुलाब सौंपे।