सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता देख लोगों में दहशत देखी जा रही है। वहीं, इस स्थिति में कोराना चिकित्सा को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को समाप्त करने की मांग में सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ने जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष अभिजीत मजूमदार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने भयानक रूप ले लिया है। जिस तरह से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। इस हालत में इलाज के लिए आए कोरोना मरीज और उसके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन और दवा नहीं मिल रही है।
इस दौरान कोविड मरीज को मिलने वाली जरूरी दवाओं की कालाबाजारी की जा रही है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन लेने गये लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जो नए सरकारी निर्देश दिये गये है उससे कोरोना अस्पताल में मरीजों को भर्ती करते समय समस्या हो रहे है।
जल्द से जल्द इन सभी जटिल नियमों को निलंबित कर कोरोना उपचार को लेकर लोगों को परेशान करना बंद की जाये। इसके अलावा सेफ हाउस चालू समेत 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आज जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।