राजगंज,19 जून (नि.सं.)। साहूडांगी संलग्न बनियापाड़ा इलाके में सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना से इलाके में तनाव फैल गया है।
बुधवार की सुबह फूलबाड़ी-गाजलडोबा कैनाल मार्ग पर साहूडांगी इलाके में रेलवे फ्लाईओवर से युवक का शव बरामद किया गया है। मृत युवक का नाम बिमान दास (20) है। वह बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बीरबन इलाके का रहने वाला था। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर पर्दशन किया। अंततः पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने सड़क से जाम हटा लिया।
स्थानीय और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बिमान दास बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बीरबन इलाके के हंसधर दास का बेटा है। युवक साहूडांगी इलाके में एक कूरियर कंपनी के गोदाम में काम करता था।
वह रोजाना की तरह मंगलवार को भी काम पर गए थे। कल शाम करीब साढ़े सात बजे वह काम से निकला और वहां से साइकिल लेकर घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पंहुचा। परिजनों ने उसे कई जगह तलाश किया, लेकिन रात में वह नहीं मिला।
आज सुबह उनका शव फूलबाड़ी-गाजलडोबा कैनाल मार्ग पर साहूडांगी इलाके में रेलवे फ्लाईओवर से बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि बिमान की हत्या की गई है।
खबर पाकर ग्राम पंचायत प्रधान समीजुद्दीन अहमद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी आशंका जताई कि युवक की हत्या की गई है। इधर, घटना की सुचना पर भोरेर आलो थाना और आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।