फूलबाड़ी, 3 अप्रैल (नि.सं.)। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर फूलबाड़ी में तैयारियां जोरों पर हैं। 6 अप्रैल यानी रविवार को रामनवमी है। रामनवमी महोत्सव समिति के सदस्य कुछ दिनों से फूलबाड़ी में सड़कों पर उतर रहे हैं। रामनवमी के अवसर पर आज सुबह से ही फूलबाड़ी में जगह-जगह भगवा झंडे और फ्लैक्स लगा दिये गये हैं।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि छह मार्च को रामनवमी के अवसर पर अन्य वर्षों की भांति इस साल भी फूलबाड़ी से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा फूलबाड़ी बटतला से शुरू होकर सिलीगुड़ी में खत्म होगी। फूलबाड़ी बॉर्डर से लेकर सिलीगुड़ी तीनबत्ती मोड़ तक गेरुआ झंडा लगाया जा रहा है।