जलपाईगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.) सरकारी धान लेकर चावल नहीं लौटाने के आरोप मेें तीन चावल मिलों को सील करने का निर्देश खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने जारी किया है। मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि आवश्यक हुआ तो मिल के मालिकों को गिरफ्तार भी किया जायेगा।
शनिवार को खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने जलपाईगुड़ी जिलाशासक के विभाग में एक बैठक की। इस दौरान खाद्य विभाग के प्रिंसिपल सचिव अजय अग्रवाल, जिलाशासक अभिषेक तिवारी समेत जिले के सभी बीडीओ व पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खाद्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जलर्पइागुड़ी जिला के तीन चावल मिलों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। फिलहाल, मयनागुड़ी के एक चावल मिल को सिल करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिले के और दो चावल मिल के मालिक राज्य सरकार से धान लेकर चावल नहीं लौटाये है। उनके खिलाफ भी कड़ी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।