खोरीबाड़ी, 19 नवंबर (नि.सं)। साला कीधारदार हथियार से हत्या मामले में आखिरकार 4 महीने से फरार चल रहे जीजा पुलिस के शिकंजे में आ गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मुकेश कुमार रॉय है। घटना खारीबाड़ी के बंगाल-बिहार सीमा पर स्थित चक्करमारी के मारुति बागान इलाके की है।बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते 20 जुलाई को जीजा ने अपने साले की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया था। घटना के बाद आरोपी मुकेश कुमार रॉय फरार हो गया था। एक साल पहले मुकेश पर अपनी पत्नी मंजू और बेटे की पिटाई करने का आरोप लगा था।
इसके बाद मंजू अपने बेटे के साथ मारुति बागान इलाके में अपने पिता के घर रहने लगी थी। इसी बीच मुकेश भी खोरीबाड़ी आ गया और उत्पात मचाने लगा। इसी दौरान उसके साले के जीजा से कहासुनी और मारपीट हो गई। 20 जुलाई को आरोपी मुकेश ने मौका पाकर अपने साले शिवचरण सिंह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया।आखिरकार, पुलिस ने चार महीने बाद आरोपी को ढूंढ निकाला। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी को कल ट्रांजिट रिमांड पर लेकर खोरीबाड़ी थाने लाया गया। आज गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ शुरू करेगी।
