सालबाड़ी सब ट्रैफिक गॉर्ड ने चलाया स्वच्छता अभियान

सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। सालबाड़ी सब ट्रैफिक गार्ड की पहल पर एवम् सेव अर्थ फॉर लाइफ की सहयोग से क्लीन एंड ग्रीन ड्राइव नाम से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी काजी शमसुद्दीन अहमद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कॉलेज छात्रा के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए। समाज को हरा भरा और स्वच्छ व साफ रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग 55 और टॉय ट्रेन रेलवे लाईन की सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि इस सड़क से दार्जिलिंग के लिए वाहन गुजरते हैं। इसी मार्ग के किनारे टॉय ट्रेन की रेल लाइन भी है। इस कारण यह सड़क न केवल यातायात बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के दोनों ओर फैले कचरे और गंदगी की सफाई कर शहरवासियों को स्वच्छ शहर देने का संकल्प लिया। इस विषय के सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने बताया कि यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। जिसे देखते हुए आज सालबाड़ी सब ट्रैफिक गार्ड ने सफाई अभियान चलाया है। आगामी दिनों में पूरे शहर के विभिन्न ट्रैफिक गार्ड की तरफ से यह अभियान शुरू किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *