सालबाड़ी गणेश पूजा कमिटी ने गणपति बप्पा का कुछ अलग अंदाज से किया स्वागत

सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। विघ्नहर्ता भगवान गणेश के आगमन पर सिलीगुड़ी में उत्सव प्रारंभ हो चुका है। अब 10 दिनों तक शहर में गणपति बप्पा की विशेष पूजा आराधना होगी। जिसको लेकर सिलीगुड़ी में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और उमंग देखा जा रहा है।


पूरे शहर में बप्पा के नाम के जयकारे लग रहे है। इधर, सालबाड़ी गणेश पूजा कमिटी ने गणपति बप्पा का स्वागत कुछ अलग अंदाज से किया। कमिटी ने बप्पा का स्वागत करने के लिए मिरिक हाई स्कूल के “Scarlet Mini Vatt” बैग पाइपर को बुलाया है।

आज सुबह “Scarlet Mini Vatt” बैक पाइपर अपने तरीके से बप्पा का स्वागत किया। वहीं, एक कलश यात्रा भी निकाला गया। सालबाड़ी गणेश पूजा कमिटी इस बार बाबा बद्रीनाथ मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण किया है, जो श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षितकर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *