सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (नि.सं.)। सालबाड़ी ट्रैफिक गार्ड के तरफ से आज 55 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से लगे दुकानों को हटाया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इससे पहले कई बार सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर व्यापार करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी। लेकिन बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा। दार्जिलिंग मोड़ से सुकना तक सालबाड़ी बाजार सहित विभिन्न इलाकों में सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। जिसे देखते हुए सालबाड़ी ट्रैफिक गार्ड ने यह अभियान चलाया। आज कार्रवाई के दौरान सड़क और फुटपाथ पर रखे गए सामान तथा अवैध रूप से पार्क किए गए कई वाहनों को जब्त किया गया। ट्रैफिक गार्ड ने यह साफ कर दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान चलाया जाएगा।
