सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से सेकेंड हैंड सामान खरीदने से पहले हो जाईये सावधान। नहीं तो मुनाफा के चक्कर में सलाखों के पीछे चोर के बदले आप न पहुंच जाए। जी हां, सिलीगुड़ी में कुछ ऐसा ही मामले सामने आया है। बताया गया है कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके में कुछ दिन पहले रात को यात्री बनकर एक आरोपी प्रदीप चंद्रो राय नामक टोटो चालक के टोटो में सवार हुआ। इधर, माटीगाड़ा अंचल के पास एक घर के सामने वो टोटो से उतरा।
इस दौरान अपनी बातों में उलझाते हुए कहीं कॉल करने के लिए उसने टोटो चालक से कुछ समय के लिए उसकी मोबाइल फोन की मदद मांगी। टोटो चालक ने उसे अपना फोन दिया। इधर, फोन लेकर आरोपी उक्त घर मे घुस गया। कुछ समय तक इंतजार करने के बाद भी जब यात्री घर से बाहर नहीं आया। तब टोटो चालक खुद घर के अंदर प्रवेश हुआ। जहां, उसे पता चला कि यह घर किसी और का है और वो ठगी का शिकार हो चुका है। इसके बाद चालक ने माटीगाड़ा थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाना की पुलिस को पता चला कि आरोपी ने मोबाइल फोन को एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की मदद से बिक्री कर दिया है। मोबाइल टॉवर लोकेशन और सीडीआर की मदद से पुलिस मोबाइल फोन को खोजने में सफल हुई। बाद में पुलिस ने चोरी हुई मोबाइल को टोटो चालक को सौंप दिया। पुलिस मोबाइल फोन की चोरी और बिक्री करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गयी है।