राजगंज, 1 जनवरी (नि.सं.)। आज हम सभी नए साल 2022 में प्रवेश कर चुके हैं। लोग नए साल पर जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। साल के पहले दिन शहर वासियों की शुरुआत मंदिर और घरों में पूजा अर्चना के साथ हुई।
साल के पहले दिन एक तरफ जहां विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, आज बड़ी संख्या में लोग फूलबाड़ी बैराज में पिकनिक मनाने पहुंचे। सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी महानंदा बैराज की प्राकृतिक सुंदरता के लिए हर साल लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। साल के पहले दिन लोग तनाव से खूद को दूर रख और प्रकृति की शांत वादियों में सुकून के कुछ पल बीताकर आनंद की अनुभूति करते है।
सिलीगुड़ी से फूलबाड़ी बैराज में पिकनिक मनाने आए एक व्यक्ति ने कहा कि फूलबाड़ी बैराज बहुत अच्छी जगह है। इसलिए मैं अपने परिवार और सहकर्मियों के साथ पिकनिक का आनंद उठाने आया हूं। फूलबाड़ी बैराज की प्राकृतिक सुंदरता के लिए मैं यहां बार-बार पिकनिक मनाने आता हूं। लेकिन इलाके में शौचालय नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है।