राजगंज, 23 अक्टूबर (नि.सं.)। पूर्व केएलओ नारायण राय समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए व्यवसा करने हेतु लाइसेंस की मांग कर रहे है। अगर सरकार सहयोग नहीं करती है तो वह फिर से केएलओ में लौटने पर विचार करेंगे।
जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत बारोपाटिया ग्राम पंचायत के पेदीपाड़ा के निवासी नारायण राय उर्फ तरुण थापा पूर्व केएलओ के नेता हैं। वह कई साल जेल में रखने के बाद 2017 से घर पर ही रह रहे है। घर में उनकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी और बुजुर्ग माता-पिता सहित 9 सदस्यों का परिवार है। वह अपने घर के पास करला नदी से बालू और मिट्टी का व्यवसाय करके अपना परिवार चलाते थे। लेकिन सरकार की पाबंदी से वह काम भी बंद हो गया है। ऐसे में नारायण राय व्यवसा करने के लिए लाइसेंस की मांग कर रहे है।
नारायण राय ने कहा कि 2017 में जेल से रिहा होने के बाद वह वापस अंधेरी दुनिया में नहीं गए। उन्होंने एक ट्रैक्टर खरीद कर अपने घर के पास करला नदी से रेत और मिट्टी का व्यवसाय शुरू किया। लेकिन सरकार की पाबंदी के चलते काम बंद होने से परिवार काफी मुश्किलों से गुजर रहा है। इसके अलावा उनके खिलाफ करीब 22 मामले हैं।
राज्य सरकार द्वारा पूर्व केएलओ नेता और लिंकमैन को होमगार्ड की नौकरी देने के बावजूद उन्होंने ऐसा काम करने से इनकार कर दिया। विदेशी शराब या नदी घाट का लाइसेंस मांगने के बावजूद उसे लाइसेंस नहीं दिया गया। जिला प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने के बाद उनकी बातों पर किसी से ध्यान दिया। अगर सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो उन्हें केएलओ में वापस जाने के बारे में सोचना होगा ।