सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल(नि.सं.)।। लॉकडाउन के दौरान भी भक्तिनगर इलाके के बैंक व राशन दुकान में भीड़ देखी जा रही है। हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए पुलिस तैनात की गयी है।
बताया जा रहा है कि राशन दुकान में एक तरफ राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी है तो दूसरी तरफ बैंक में भी ग्राहकों की लंबी कतार है। कोरोना वायरस को रोकने हेतु सरकारी निमय बनाये गये है उसका कोई पालन कर रहे तो कइयों को इसका उल्लंघन करते देखा जा रहा है।
जिसके चलते पूरे इलाके में आतंक का माहौल देखा जा रहा है। पहले स्थानीय लोगों ने परिस्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग परिस्थिति को संभाल नहीं पाये। जिसके बाद एनजेपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोल घेरा बनाकर सामाजिक दूरी बनाये रखने का निर्देश दिया।