समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने गरीब मेधावी छात्रा की मदद हेतु बढ़ाया हाथ

सिलीगुड़ी, 11 अगस्त (नि.सं.)। एक बार फिर समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने गरीब मेधावी एक छात्रा की मदद हेतु हाथ बढ़ाया है। सिलीगुड़ी के शांतिपाड़ा के निवासी युगल पाल के परिवार में पत्नी और एक बेटा व एक बेटी है। लेकिन वर्तमान में युगल पाल बेरोजगार हो गये है।


उक्त गरीब परिवार की बेटी रिम्पा पाल ने माध्यमिक की परीक्षा में 672 अंक के साथ पास की है। लेकिन, रिम्पा को इससे और बेहतर की उम्मीद थी। वहीं, समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने आने वाले दिनों में उसके सपने को पूरा करने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।मंगलवार को मदन भट्टाचार्य ने अध्ययन सामग्रियां को लेकर रिम्पा के घर पहुंचे। साथ ही उन्होंने उस परिवार को आर्थिक रूप से भी मदद की।

बताया गया है कि मदन भट्टाचार्य ने रिम्पा के भाई जय पाल के माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद उसे भी मदद करते आ रहे है। फिलहाल, जय तीसरे वर्ष का छात्र है और वह रसायन विज्ञान में ऑनर्स लेकर पढ़ रहा है। रिम्पा ने कहा कि मदन भट्टाचार्य ने उसके बड़े भाई ही तरह ही उसके सपनों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं, जो शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।


मदन भट्टाचार्य ने कहा कि वह बड़े भाई जय पाल की तरह रिम्पा के पढ़ाई की भी सारी ज़िम्मेदारी उठाएंगे। ताकि एक गरीब परिवार की छात्रा का सपना पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के मेधावी छात्रा की मदद करके उन्हें गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *