नक्सलबाड़ी ,13 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना की वजह से दो साल से घर में बुजुर्ग कैद थे। वहीं, कोरोना का प्रभाव कम होते ही समाजसेवी विद्युत दास ने बांग्ला नव वर्ष से पहले बुजुर्गों के लिए भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। समाजसेवी विद्युत दास आज नक्सलबाड़ी के सौ से अधिक बुजुर्गों को लेकर सिलीगुड़ी विज्ञान केंद्र और जंगली बाबा मंदिर भ्रमण पर निकले है।
समाजसेवी विद्युत दास ने कहा कि घर में कैद बुजुर्गों को मानसिक तनाव से मुक्त और चेहरे में ख़ुशी लाने के लिए भ्रमण कार्यकर्म का आयोजन करते है। आज करीबन120 बुजुर्गों को भ्रमण पर ले जाया जा रहा है। भ्रमण कार्यक्रम के तहत जंगली बाबा मंदिर में बुजुर्गों को खिलाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, दूसरी तरफ भ्रमण पर निकले बुजुर्गों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ – साफ दिख रहा था।

