सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं.)। समन पाठक को दार्जिलिंग जिले के माकपा का सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। बताया गया है कि दो दिवसीय माकपा के 23वें जिला सम्मेलन में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई फैसले लिए गए।
सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव से पहले जिले में 40 लोगों की कमिटी बनाई गई है। समन पाठक को जिबेश सरकार की जगह पार्टी का नया जिला सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। समन पाठक पिछले कुछ सालों से मजदूर आंदोलन से जुड़े हुए हैं। नेताओं ने कहा कि नगर निगम चुनाव और महकमा परिषद चुनाव से पहले पार्टी समन पाठक के भरोसे आगे बढ़ना चाहती है।