सिलीगुड़ी,25 अप्रैल (नि.सं.)। समय पर वेतन की मांग में नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड में करीब 60 से 70 अस्थायी कर्मचारी हैं जो लंबे समय से नालियों और सड़कों की सफाई काम कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उन्हें कई महीनों से समय पर वेतन नहीं मिला है। नियमानुसार बेतन का भुगतान हर महीने की 5 तारीख को देने की बात है, लेकिन वेतन का भुगतान 20-25 तारीख के बाद किया जा रहा है। आरोप है कि इस माह की 24 तारीख के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
कर्मचारियों कर्मियों ने बताया कि इस मामले को लेकर 41 नंबर वार्ड के पार्षद व एमएमआईसी को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ है।उन्होंने सवाल उठाया कि नगर निगम अस्थायी कर्मचारियों को वेतन क्यों नहीं दे रहा है और जनप्रतिनिधि इस मुद्दे के प्रति इतने उदासीन क्यों हैं।वहीं, इस संबंध में मेयर परिषद माणिक दे ने कहा कि वेतन का भुगतान हर माह किया जाता है। इस महीने किसी कारणवश देरी हुई। कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।